IPL 2020 CSK vs KKR: Rahul Tripathi slams blistering fifty against Chennai | वनइंडिया हिंदी

2020-10-07 36


Rahul Tripathi Fifty off just 31 balls for Rahul Tripathi. Experiment one from Kolkata Knight Riders has worked well. After the blinder from him the other night against Delhi Capitals in the losing cause, KKR seem to have backed him to open the innings and it's worked so far. A fine knock where Tripathi has shown what a wonderful stroke-maker he is. Top class from the batsman.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पिछले चार मैचों में फ्लॉप हुए ओपनर सुनील नरेन को केकेआर ने डिमोट किया। उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को ओपनर के तौर पर शुभमन गिल के साथ भेजा। राहुल त्रिपाठी इसका पूरा फायदा उठाते हुए चेन्नई के खिलाफ शानदार अर्धशतक ठोक दिया।
#IPL2020 #CSKvsKKR #RahulTripathi